For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

राइस मिलर्स ने विस अध्यक्ष के सामने रखीं मांगें

06:05 AM Nov 23, 2023 IST
राइस मिलर्स ने विस अध्यक्ष के सामने रखीं मांगें
हरियाणा विधानसभा सचिवालय में बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता से मुलाकात करते हरियाणा राइस मिलर्स एंड डीलर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल। -हप्र
Advertisement

पंचकूला, 22 नवंबर (हप्र)
हरियाणा राइस मिलर्स एंड डीलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा सचिवालय पहुंच विस अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता से मुलाकात कर अपनी मांगें रखीं। विस अध्यक्ष ने उनकी मांगों को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाकर समाधान का आश्वासन दिया है।
हरियाणा राइस मिलर्स एंड डीलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन ज्वैल सिंगला के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने विस अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को बताया कि फोर्टिफाइड राइस केर्नेल्स (एफआरक) का टेंडर न होने के कारण चावल की आपूर्ति बंद की हुई है, जिससे मिलर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ा रहा है।
ज्वैल सिंगला ने कहा कि जब तक सरकार की टेंडर प्रक्रिया जारी है, तब तक मिलर्स स्वयं फोर्टिफाइड राइस केर्नेल्स मिलाने को तैयार हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि फोर्टिफाइड राइस के सैंपल फेल होने पर उसे नॉन एफआरके श्रेणी में शामिल किया जाए। गौरतलब है कि सरकार की अनेक सार्वजिक खाद्य वितरण योजनाओं में पोषण युक्त चावल ही स्वीकार किया जाता है।
सामान्य चावल में एक प्रतिशत फोर्टिफाइड राइस केर्नेल्स मिलाकर इसे तैयार किया जाता है।
विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि उनकी सभी मांगें मुख्यमंत्री के समक्ष रख दी जाएंगी। उन्हें विश्वास है कि प्रदेश की मनोहर सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार कर उनका समयबद्ध तरीके से समाधान करेगी।
प्रतिनिधिमंडल में हरियाणा राइस मिल एसोसिएशन के यमुनानगर जिला अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल और सतीश कुमार,

Advertisement

मुस्तफाबाद के अध्यक्ष सौरभ गुप्ता, अंबाला शहर के अध्यक्ष
संजीव गर्ग, ढांड अध्यक्ष गुलाब सिंह और जितेंद्र कुमार, लाडवा के अध्यक्ष दीपक सिंगला, कुरुक्षेत्र के अध्यक्ष विजय जैन, मुकेश कुमार और अक्षय कक्कड़, पंचकूला के अध्यक्ष रोहित सिंगला, आरूष सिंगला, कमल सिंगला, दीक्षित जुनेजा, रोहित अग्रवाल, नीतीश गोयल और अजय मंगल, कैथल के अध्यक्ष जय भगवान, सोमनाथ गुप्ता आदि शामिल रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement