मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

चावल, चने तथा हलवे का बांटा प्रसाद

06:51 AM May 15, 2024 IST
एकता यूनिटी लंगर सेवा संस्था बुड़ैल की ओर से मंगलवार को लंगर लगाया गया। -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़) 14 मई (हप्र)
संक्रांति के पावन अवसर पर एकता यूनिटी लंगर सेवा संस्था बुड़ैल, सेक्टर 45 की ओर से न्यू एकता मार्किट हरिंदर पेंट्स एंड हार्डवेयर स्टोर्स के सामने चावल, चने तथा हलवा प्रसाद का भंडारा बड़े श्रद्धाभाव से लगाया गया। संस्था द्वारा लगाया गया यह 42 वां भंडारा है। प्रत्येक माह की 15 तारीख या जिस दिन कोई देसी महीने का शुभ वार/दिन हो उस दिन यह भंडारा लगाया जाता है। भारत भूषण कपिला ने बताया कि संक्रांति का हिंदू धर्म व संस्कृति में विशेष महत्व है। उन्होंने संक्रांति की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। सेवा करने वालों में साधुराम जैन, भूपेंद्र शर्मा, कृपाल सिंहराजेश शर्मा, सुरेश गर्ग, राकेश अग्रवाल, रजनीश शर्मा, सौरभ बिंदल, कमल शर्मा, नरेश झंग, अभय जैन, शोभा राम, संजीव, जोगिंदर गर्ग, वरिंद्र, संजीव शर्मा, सूरज, जतिंदर मित्तल, अनिल, राजिंदर जैन, पवन गुप्ता, अमित, अरुण, अशोक सहगल तथा संस्था के सदस्यों ने कार सेवा में सहयोग दिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement