For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रिदम गोयल की ऑल इंडिया 118 रैंक ने साबित की जेनिसिस की श्रेष्ठता

10:36 AM Apr 20, 2025 IST
रिदम गोयल की ऑल इंडिया 118 रैंक ने साबित की जेनिसिस की श्रेष्ठता
करनाल में जेईई-मेंस की परीक्षा के परिणाम घोषित होने पर विद्यार्थियों के साथ निदेशक जितेंद्र अहलावत। -हप्र
Advertisement

करनाल,19 अप्रैल (हप्र)
एनटीए द्वारा देर रात जेईई-मेंस का फाइनल रिजल्ट घोषित किया गया। जेनिसिस क्लासिस का रिजल्ट इस बार भी सर्वश्रेष्ठ रहा। करनाल के रिदम गोयल ने ऑल इंडिया 118 रैंक के साथ 99.99 परसेंटाइल, प्रियम गुप्ता ने 231 रैंक और कैटेगरी रैंक 12 के साथ 99.98 परसेंटाइल, आयुष अरोड़ा ने 1865 रैंक, लग्न बूरा ने 2109 रैंक, हार्दिक ने 3081 रैंक , शिवम चहल ने 1972, हार्दिक गुप्ता ने 2221, तुषार ने 3539 रैंक, भविष्य धनकड़ ने 3791, कृष्ण तनेजा ने 3720, ऋषभ जैन ने 4492, केशव गुप्ता ने 5515, तनवी ने 5566, देवार्श अययर ने 6087, भविष्य ने 7405, धीमंत जैन ने 8811, गुनिश गर्ग ने 10749, सार्थक अरोड़ा ने 12440, ओम शर्मा ने 12827, धुव्र ने 13832, जाह्नवी गुप्ता ने 14378, मनदीप सैनी ने 14637 रैंक हासिल कर जेनिसिस और अपने अभिभावकों के लिए नए कीर्तिमान स्थापित किया। जेनिसिस क्लासिस के निदेशक जितेंद्र अहलावत तथा नवनीत सिंह ने कहा कि जेनिसिस क्लासिस ने 15 साल पहले अपनी यात्रा शुरू की थी। बच्चों के साथ-साथ सभी अध्यापक भी बधाई के पात्र हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement