फेंसिंग में रेवाड़ी की विजेता यादव ने जीता स्वर्ण पदक
रेवाड़ी, 24 मई (हप्र)
बिहार में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में यूरो इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा विजेता यादव ने फेंसिंग टीम फॉइल इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है। टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए विजेता यादव ने शानदार प्रदर्शन किया। पूरे राज्य से चयनित 12 बालिकाओं में से विजेता रेवाड़ी से चुनी गई मात्र दो बालिकाओं में से एक थीं। प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल में हरियाणा ने तमिलनाडू को हराया। सेमीफाइनल में महाराष्ट्र को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में हरियाणा ने चंडीगढ़ को मात देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। प्रशिक्षक राजपाल यादव के मार्गदर्शन में विजेता ने अपने कौशल और मेहनत का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कोच की रणनीति और विजेता की लगन ने मिलकर इस ऐतिहासिक जीत को संभव बनाया। विद्यालय के चेयरमैन सत्यवीर यादव ने इस उपलब्धि पर विजेता को बधाई देते हुए कहा कि विजेता की मेहनत, अनुशासन और समर्पण से पूरे विद्यालय परिवार को गर्व है। यह सफलता हमारे छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
प्रिंसिपल अनिल कुमार ने कि विजेता ने यह सिद्ध कर दिया है कि लगन, सही मार्गदर्शन और मजबूत इच्छाशक्ति से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है। हमारी संस्था ऐसे होनहार विद्यार्थियों को हर संभव सहयोग देती रहेगी।