50 हजार की रिश्वत मामले में रेवाड़ी का एसआई और एएसआई बर्खास्त
रेवाड़ी, 9 जुलाई (हप्र)
सट्टा कारोबारी से 50 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में रेवाड़ी सदर थाना के एसआई सुनील दत्त और एएसआई कमल को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) द्वारा की गई जांच के बाद पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर की गई।
मामला अप्रैल 2024 का है, जब गांव गोकलगढ़ के एक युवक ने एसीबी को शिकायत दी कि एएसआई कमल दो माह की ‘मंथली’ के रूप में 50 हजार रुपये मांग रहा है। उसने यह भी कहा था कि इसमें तत्कालीन थाना प्रभारी सुनील दत्त की भी हिस्सेदारी है। युवक ने बातचीत रिकॉर्ड कर गुड़गांव स्थित एसीबी को सौंप दी।
18 अप्रैल को एसीबी ने जाल बिछाकर पुलिस क्वार्टर के पास दोनों अधिकारियों को रंगे हाथ 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद विभागीय जांच शुरू हुई, जो अब पूरी हो चुकी है। जिला पुलिस अधीक्षक हेमेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि आरोप सिद्ध होने पर दोनों अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। पुलिस विभाग भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाए हुए है।