मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा की झांकी में रेवाड़ी की नेहा, रोहिणी करेंगी भागीदारी

07:10 AM Jan 26, 2024 IST
गणतंत्र दिवस परेड में हरियाणा की झांकी में भागीदारी करने वाली प्रदेश की कलाकार। -हप्र

रेवाड़ी, 25 जनवरी (हप्र)
नयी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी को आयोजित होने वाले 75वें राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा की झांकी को इस वर्ष लगातार तीसरी बार परेड में शामिल किया गया है। इसमें रेवाड़ी की नेहा व रोहिणी भी सांस्कृतिक टीम का हिस्सा होंगी।
सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा के अतिरिक्त निदेशक डा. कुलदीप सैनी ने कहा कि झांकी की इस टीम में नेहा व रोहिणी सहित नैंसी, ईशा, तनु, हेमलता, प्रिंसी, रितु, उषा, स्वाति, दीप्ति, अनुष्का, मीनाक्षी, दिव्या, सानिया, चाहत, कशिश व छवि शामिल हैं। सभी कलाकार पिछले एक सप्ताह से नयी दिल्ली के राष्ट्रीय रंगशाला शिविर में अभ्यास में जुटे हुए हैं।

Advertisement

Advertisement