मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रेवाड़ी को मिलेगा देश के 22वें एम्स के शिलान्यास का तोहफा : बनवारी लाल

11:42 AM Dec 18, 2023 IST

रेवाड़ी, 17 दिसंबर (हप्र)
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने रविवार को कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र बावल के गांव माजरा-भालखी में बनने वाले देश के 22वें एम्स के शिलान्यास का तोहफा जिलावासियों को जल्द मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने एम्स की रेवाड़ी-जैसलमेर नेशनल हाइवे-11 से कनेक्टिविटी के लिए आरओबी निर्माण की मांग मंजूर कर ली है। पत्रकारों से डॉ. लाल ने कहा कि वैसे तो एम्स को नेशनल हाइवे से जोड़ने के लिए पहले ही अंडरपास बना हुआ है, लेकिन एम्स जैसे बड़े संस्थान तक वाहनों के दबाव को देखते हुए रेवाड़ी-रिंग्स रेलवे लाइन और डेडीकेटिड फ्रेड कॉरिडोर रेलवे लाइनों पर ओवरब्रिज का निर्माण जरूरी है। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष मांग रखी थी कि रेलवे लाइनों पर आधुनिक तरीके से ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाए। जिस पर मुख्यमंत्री ने स्वीकृति की मोहर लगा दी है। मुख्यमंत्री एम्स का जल्द शिलान्यास कराने के लिए गंभीर हैं और जिलावासियों को जल्द ही इसका तोहफा मिलेगा।

Advertisement

Advertisement