टेनिस बॉल क्रिकेट में रेवाड़ी की टीम रही तृतीय
08:35 AM Jan 23, 2024 IST
Advertisement
रेवाड़ी, 22 जनवरी (हप्र)
चौ. देवीलाल स्टेडियम गोहाना (सोनीपत) में आयोजित 11वीं राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में रेवाड़ी जिले की टीम ने सोनीपत की टीम को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस टीम में धारूहेड़ा के ऋषि वर्ल्ड स्कूल के 7 खिलाड़ी शामिल थे। स्कूल निदेशक डा. विभु पाल ने सभी विजेता खिलाड़ियों और टीम सचिन गोविंद शर्मा को बधाई दी। रेवाड़ी टीम में मयंक कुमार, राघव खन्ना, प्रियांशु, मोहित, मनीष, हर्षदीप पंवार, शिवम, सागर, कुशल कुमार, जनेश, प्रवीण कुमार आदि खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। सभी विजेता खिलाड़ियों को हरियाणा टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के सचिव सुरेंद्र गहलोत, सोनीपत जिले के सचिव जितेंद्र शर्मा ने रेवाड़ी जिले के सचिव गोविंद शर्मा और उनकी टीम को सम्मानित किया।
Advertisement
Advertisement