मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

अखिल भारतीय सैनिक स्कूल खेलों में रेवाड़ी स्कूल का शानदार प्रदर्शन

09:47 AM Aug 21, 2024 IST
सैनिक स्कूल, रेवाड़ी के विजेता कैडेट्स ट्रॉफी, प्राचार्य व स्टॉफ के साथ। -हप्र

रेवाड़ी, 20 अगस्त (हप्र)
रेवाड़ी-नारनौल हाइवे स्थित गांव गोठड़ा स्थित सैनिक स्कूल रेवाड़ी के विद्यार्थियों ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल राष्ट्रीय खेलों के समूह (ब) में शानदार व धमाकेदार प्रदर्शन किया है। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल (उत्तराखंड) में आयोजित अखिल भारतीय अंतर समूह स्तर पर आयोजित इन पांच दिवसीय खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन 13 से 17 अगस्त को हुआ। इन प्रतियोगिताओं में सैनिक स्कूल रेवाड़ी ने विविध ट्रैक एंड फील्ड, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, सह-शैक्षिक गतिविधियों एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करके विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
जूनियर एवं सब-जूनियर आयु वर्ग में हुई विविध प्रतियोगिताओं में विद्यालय ने लगभग सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम तीन स्थानों पर कब्जा किया। जहां विद्यालय की टीम हिंदी वाद-विवाद, अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में शीर्ष स्थान पर रही, वहीं सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रदर्शन में विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विशालकाय ट्रॉफी पर कब्जा किया। विविध ट्रैक एंड फील्ड प्रतियोगिताओं में विद्यालय के ब्वाज़ व गर्ल्स कैडेट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड, रजत व कांस्य पदक जीते। इस प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल, रेवाड़ी के अतिरिक्त सैनिक स्कूल झुंझुनू, झांसी, घोड़ाखाल व पीपीपी मॉडल के अंतर्गत खुले नवनिर्मित सैनिक स्कूल रोहतक, हनुमानगढ़, जयपुर और सीकर के स्कूलों ने प्रतिभागिता की। सैनिक स्कूल, रेवाड़ी के इस शानदार प्रदर्शन के बाद विद्यालय प्राचार्य कैप्टन (भा. नौ.) बृज किशोर, उप-प्राचार्या विंग कमांडर सुनैना चाहार, प्रशासनिक अधिकारी मेजर जयसिंह राठौड़ व समस्त विद्यालय शिक्षकगण व छात्रों ने टीम के लौटने पर गर्मजोशी से स्वागत किया। प्राचार्य कैप्टन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होंने आगामी एनडीए परीक्षा के लिए भी कैडेट्स को शुभकामना देते हुए गत‍् वर्ष की भांति शानदार परीक्षा परिणाम का संकल्प दोहराया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement