Rewari News हाथों में झाड़ू उठाकर सफाई अभियान में जुटे विधायक लक्ष्मण सिंह
रेवाड़ी, 14 दिसंबर (हप्र)
Rewari News रेवाड़ी को स्वच्छ और सुंदर बनाने की मुहिम के तहत विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने शनिवार को सेक्टर-3 पार्ट-1 और पार्ट-2 में सफाई अभियान चलाया। सुबह 7 बजे पहुंचे विधायक ने स्वयं झाड़ू उठाकर अभियान की शुरुआत की और लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया।
Rewari News विधायक ने पार्कों और ग्रीन बेल्ट का निरीक्षण करते हुए झाड़ियों और खरपतवार हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने सेक्टर की दोनों मार्केट एसोसिएशन के प्रधानों को प्रतिष्ठानों के सामने कूड़ेदान रखने और निरंतर सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान सफाई योद्धाओं को सम्मानित कर उनकी सराहना की गई। 'आई लव रेवाड़ी' थीम पर आयोजित इस सफाई अभियान में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। विधायक ने कहा कि सफाई अभियान के सकारात्मक परिणाम दिख रहे हैं और लोग जागरूक हो रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि जब हर नागरिक सफाई को प्राथमिकता देगा, तो रेवाड़ी भी स्वच्छता की दौड़ में अग्रिम पायदान पर होगा। इस मौके पर समाजसेवी रिपुदमन गुप्ता, प्रियंका यादव, एडवोकेट प्रवीण शर्मा, और नगर पार्षद राजेंद्र सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।