मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Rewari News-स्वयंसेवकों ने निकाली नशे के प्रति जागरूकता रैली

04:04 AM Feb 26, 2025 IST
रेवाड़ी के डहीना स्थित विवेकानंद पीजी कॉलेज में आयोजित जागरूकता रैली में भाग लेते विद्यार्थी। -हप्र
रेवाड़ी, 25 फरवरी (हप्र) 

Advertisement

जिला के गांव डहीना स्थित विवेकानंद पीजी कॉलेज में आयोजित एनएसएस शिविर के पांचवें दिन नशे के प्रति जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को विवेकानंद शिक्षा समिति के चेयरमैन रामानंद यादव ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रामानंद यादव ने कहा कि लड़कियां समाज को नशामुक्त बनाने व अन्य सामाजिक बुराइयों को खत्म करने में सब से बढ़िया भूमिका अदा कर सकती हैं। उन्होंने नशा विरोधी मुहिम को सफल बनाने के लिए आम लोगों से सहयोग मांगा।

प्राचार्य पवन कुमार ने कहा कि किसी भी मुहिम की सफलता सामूहिक प्रयासों पर निर्भर करती है। इस मौके पर एनएसएस कार्यकारी अधिकारी ज्योति मुदगिल, उपप्राचार्या मीना यादव, प्रियंका यादव, पूनम यादव, समता, सैफी यादव आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement