For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rewari News-रेवाड़ी गुर्जर समाज का फैसला, शादियों में डीजे व शराब पर पाबंदी

04:03 AM Mar 03, 2025 IST
rewari news रेवाड़ी गुर्जर समाज का फैसला  शादियों में डीजे व शराब पर पाबंदी
बावल के गांव बखापुर में गुर्जर समाज की आयोजित पंचायत में उपस्थित लोग। -हप्र
Advertisement
रेवाड़ी, 2 मार्च (हप्र)बावल के गांव बखापुर में रविवार को जिला भर के गुर्जर समाज की महापंचायत आयोजित की गयी। इसमें अहम फैसले लेते हुए विवाह समारोह में डीजे बजाने व शराब परोसने सहित अनेक सामाजिक कुरीतियों पर पाबंदी लगाने के प्रस्ताव पारित किये गए। पंचायत में यह भी ऐलान किया गया कि सर्वसम्मति से लिये गए इन फैसलों की यदि समाज का कोई पालना नहीं करता है तो उसका न केवल सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा, बल्कि उसके सुख-दुख में भी शामिल नहीं होंगे। पंचायत की अध्यक्षता थावर सिंह छाबड़ी ने की।
Advertisement

गांव बखापुर के बाबा देव नारायण मंदिर में जिला भर के पहुंचे गुर्जर समाज के लोगों ने पंचायत में समाज में व्याप्त कुरीतियों पर चर्चा की और फिर सर्वसम्मति से इन कुरीतियों पर पाबंदी लगाने का फैसला लिया गया। गुर्जर समाज के जिला प्रधान चरण सिंह ने कहा कि पंचायत में डीजे बजाने, शराब परोसने पर पाबंदी लगाई है। साथ-साथ भात न्यौतने वालों की संख्या 11 से अधिक नहीं, छूछक लेने-देने, छठी की रात पर बर्तन बांटने, माला की राशि 5100 से अधिक नहीं रखने पर सहमति जताई गई है। उन्होंने कहा कि गांव की सीमा में शराब ठेका भी नहीं खोलने दिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement