Rewari News मर्डर केस में पेशी पर आए युवक की पीजी में संदिग्ध मौत
रेवाड़ी, 15 दिसंबर (हप्र)
Rewari News रेवाड़ी के एक पीजी में मर्डर केस के आरोपी युवक की संदिग्ध हालत में तबीयत बिगड़ी और इलाज के दौरान रोहतक में उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने इस मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। दादरी के 35 वर्षीय मंदीप पर मर्डर का आरोप था और वह जमानत पर था। 8 दिसम्बर से वह रेवाड़ी के अंबेडकर चौक स्थित एक पीजी में रुका हुआ था, क्योंकि उसे रेवाड़ी की अदालत में पेशी पर जाना था।
Rewari News 12 दिसम्बर की रात अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद पीजी संचालकों ने उसे रेवाड़ी के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने के कारण उसे रोहतक रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान 15 दिसम्बर को सुबह उसकी मौत हो गई। मंदीर की मौत के बाद पुलिस अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम कर लिया गया है, और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक के भाई प्रदीप ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है, क्योंकि इस संदिग्ध मौत को लेकर उन्हें शंका है।