For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rewari News बेसमेंट में आया सीवर का पानी, दुकानें गिरने का खतरा

05:23 AM Dec 31, 2024 IST
rewari news बेसमेंट में आया सीवर का पानी  दुकानें गिरने का खतरा
रेवाड़ी की पंजाबी मार्केट की दुकानों की बेसमेंट में घुसे सीवरेज के गंदे पानी को निकालते जन स्वास्थ्यकर्मी। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 30 दिसंबर (हप्र)
Rewari News  पंजाबी मार्केट में स्थित कई दुकानों के बेसमेंट में सीवर की लाइन लीक होने के कारण गंदा पानी भर गया, जिससे दुकानों के गिरने का खतरा उत्पन्न हो गया है। बेसमेंट में 2-3 फीट तक पानी जमा होने के कारण व्यापारियों में चिंता और रोष फैल गया है। सूचना मिलते ही जनस्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बेसमेंट से पानी निकालने का काम शुरू कर दिया।
पंजाबी मार्केट एसोसिएशन के प्रधान बलबीर सिंह ने बताया कि सीवर लाइन के लीक होने के कारण बाजार में स्थित रमेश कुमार उर्फ बिल्लू, हितेश कालड़ा और लव मेहन्दीरता की दुकानों के बेसमेंट में अचानक 2-2 फीट पानी भर गया। परेशान व्यापारी पानी निकालने का प्रयास करते रहे, लेकिन पानी लगातार आ रहा था, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई। इसके बाद जनस्वास्थ्य विभाग को सूचित किया गया, जिसके बाद विभाग के जेई नवीन कुमार और ठेकेदार अनिल मौके पर पहुंचे और पानी निकालने का कार्य शुरू किया।
व्यापारी रमेश कुमार उर्फ बिल्लू ने कहा कि गंदे पानी के कारण उनकी दुकान का सामान बर्बाद हो गया और बिल्डिंग के गिरने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि इस समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया गया, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है। उनका यह भी कहना था कि सीवर लाइन बहुत पुरानी हो चुकी है, जिसे तत्काल बदला जाना चाहिए। जेई नवीन कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है कि यह पानी बेसमेंट में कैसे आया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement