For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rewari News-फेयरवैल पार्टी में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां से किया भाव-विभोर

04:32 AM Feb 23, 2025 IST
rewari news फेयरवैल पार्टी में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां से किया भाव विभोर
रेवाड़ी के सीहा स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यातिथि व अन्य स्टॉफ सदस्य। -हप्र
Advertisement
रेवाड़ी, 22 फरवरी (हप्र)गांव सीहा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के सम्मान में शिवालिक सदन की देखरेख में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। प्राचार्य सत्यवीर नाहड़िया की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में कुंड सरकारी स्कूल के प्राचार्य प्रह्लाद सिंह मुख्य अतिथि तथा गांव की सरपंच सरिता यादव विशिष्ट अतिथि रहे। वरिष्ठ प्राध्यापक हरपाल सिंह ने स्वागताध्यक्ष की भूमिका निभाई। बारहवीं के विद्यार्थियों ने विद्यालय के सभागार के लिए कारपेट्स तथा डस्टबिन भेंट किए तथा विद्यालय से जुड़े अपने रोचक अनुभव व संस्मरण सुनाते सभी शिक्षकों को टाइटल देकर अलंकृत किया। सेवानिवृत अध्यापक विजयपाल यादव ने विद्यालय में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लेने वाले बोर्ड परीक्षार्थियों को 5100 रुपए प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।
Advertisement

स्टाफ सचिव यशपाल आर्य के कुशल संयोजन तथा हिंदी अध्यापक शक्ति सिंह व छात्राओं रूपांशी, खुश्बू, अदिति, अल्पना के संजीदा संचालन में करीब तीन घंटे चले इस कार्यक्रम में चार दर्जन से ज्यादा विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में प्रदर्शन करने हेतु पुरस्कृत किया गया। कला अध्यापिका लक्ष्मी यादव के निर्देशन में विदाई केंद्रित भावपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया, जिनमें सरपंच सरिता यादव, सरपंच अशोक कुमार, जेई ज्ञानेश शर्मा, नायक धर्मबीर यादव, पेंटर सुदर्शन, नरेश प्रधान, ठेकेदार मनेंद्र, विजयपाल यादव, ज्योति यादव, हवलदार कान्ह सिंह आदि शामिल हैं। वरिष्ठ प्राध्यापक हरीश कुमार ने सभी का आभार ज्ञापित किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement