रेवाड़ी, 22 फरवरी (हप्र)नंबरदार एसोसिएशन ने शनिवार को विधायक लक्ष्मण सिंह यादव को उनके निवास पर जाकर एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन नंबरदार एसोसिएशन के जिला प्रधान उदयराज राव नंबरदार के नेतृत्व में दिया गया।इससे पूर्व उक्त एसोसिएशन की बाल भवन परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रधान उदयराज राव नंबरदार मीरपुर ने नंबरदारों की लंबित मांगों को पूरा कराने के लिए रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव से मुलाकात कर उनको एक ज्ञापन सौंपने का प्रस्ताव रखा। एसोसिएशन ने विधायक से उनकी मांग को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सामने उठाकर हल करने की अपील की। विधायक लक्ष्मण यादव ने नंबरदारों को यह आश्वासन दिया कि वे इनकी लंबित मांगों को पूरा कराने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से बात करेंगे।इस अवसर पर एसोसिएशन के वरिष्ठ उप प्रधान अर्जुन सिंह नंबरदार बालियर कलां, महासचिव धर्मवीर नंबरदार मुरादपुरी, सचिव विकास यादव नंबरदार गुरावड़ा, तहसील प्रधान जसवंत सिंह नंबरदार बिहारीपुर, उप तहसील प्रधान धारूहेड़ा गिरिराज नंबरदार नंदरामपुरबास और कार्यकारिणी सदस्य दयानंद छाबड़ी नंबरदार गुजरीवास भी मौजूद रहे।