मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Rewari News-अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड : कैडेट आयुष सिन्हा को विश्व स्तर पर पांचवां स्थान

04:00 AM Feb 26, 2025 IST
रेवाड़ी में अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड के विजेता कैडेट्स अपने स्टॉफ के साथ। -हप्र
रेवाड़ी, 25 फरवरी (हप्र)अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल रेवाड़ी के कक्षा छह के छात्र कैडेट आयुष सिन्हा (1704) ने विश्व स्तर पर पांचवां स्थान प्राप्त किया है। वहीं कक्षा छह के ही कैडेट चंद्रकांत ने क्षेत्रीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। सीडी देशमुख ऑडिटोरियम, इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित हुए सम्मान समारोह में सैनिक स्कूल रेवाड़ी का प्रतिनिधित्व करते हुए कैडेट आयुष सिन्हा को विश्व स्तर पर पांचवीं रैंकिंग प्राप्त करने पर भारतीय थल सेना के उप-प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कपूर ने ट्रॉफी व प्रमाण पत्र प्रदान किया।

Advertisement

वहीं कैडेट चंद्रकांत को क्षेत्रीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए कांस्य पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य कैप्टन ब्रिज किशोर, उप-प्राचार्या विंग कमांडर सुनैना चाहार, प्रशासनिक अधिकारी मेजर जयसिंह तथा वरिष्ठ अध्यापक तथा विद्यालय के हिंदी विभाग के परीक्षा समन्वयकों दुर्गा सिंह, योगेश कुमार सिंघल व प्रवीण मिश्रा को भी आयोजित समारोह में विशिष्ट योगदान सम्मान प्रदान किया गया।

Advertisement
Advertisement