Rewari ओलावृष्टि से सब्जियों को भी भारी नुकसान, सीएम; गवर्नर को भेजा पत्र
रेवाड़ी, 1 जनवरी (हप्र)
धारूहेड़ा क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि और भारी बारिश ने किसानों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अनेक गांवों में गेहूं, सरसों और सब्जियों की फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। जहां प्रशासन द्वारा केवल सरसों की फसल को नुकसान मानते हुए मुआवजे की बात की जा रही है, वहीं किसान समुदाय का कहना है कि गेहूं और सब्जियों की फसलें भी उतनी ही प्रभावित हुई हैं और इन्हें भी उचित मुआवजा मिलना चाहिए।
गांव खरखड़ा के सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश खरखड़ा ने इस मुद्दे को लेकर गवर्नर, मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री, स्थानीय सांसद और केंद्र मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के साथ ही जिला उपायुक्त रेवाड़ी को एक पत्र भेजा है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि इन तीनों फसलों के नुकसान का आकलन करते हुए मुआवजा प्रदान किया जाए। न्होंने बताया कि ओलावृष्टि के कारण गेहूं की फसल की पत्तियां कटकर टूट गई हैं और पौधे जमीन तक समतल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि गेहूं, सरसों और सब्जियों के लिए कम से कम 50,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए।