मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विकास के क्षेत्र में देश में हुए क्रांतिकारी बदलाव : खट्टर

01:54 PM Aug 17, 2021 IST

फरीदाबाद, 16 अगस्त (हप्र)

Advertisement

राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह रविवार को हेलीपैड मैदान सेक्टर-12 में धूमधाम से मनाया गया। मुख्मंत्री मनोहर लाल ने इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इससे पहले उन्होंने जिलास्तरीय युद्ध स्मारक स्थल पर शहीदों को पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हिन्द पर सर्वस्व न्यौछावर करने वाले सेनानियों के प्रति आज पूरा राष्ट्र अपनी कृतज्ञता प्रकट कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व का पूरा विश्व लोहा मान रहा है और देश में भी विकास के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव होते दिखाई दे रहे हैं।  मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार की तर्ज पर हमारी सरकार हरियाणा में समान अवसर, समान विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है। 

इस अवसर पर हरियाणा पुलिस, एनसीसी, एनएसएस सहित विभिन्न टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा योगा एवं पीटी शो का प्रदर्शन किया। 

Advertisement

इसके उपरांत स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। समारोह के अन्तिम चरण में जिला में विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले लोगों और लोगों को अच्छी सरकारी सेवाएं देने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कार अनुशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। 

समारोह में सीएम के राजनीतिक सचिव अजय गौड, बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा, फरीदाबाद के विधायक नरेन्द्र गुप्ता, तिगांव के विधायक राजेश नागर, पृथला के विधायक एवं हरियाणा भंडार निगम के चेयरमैन नयनपाल रावत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डा. वी उमाशंकर, एडीजी सीआईडी आलोक मित्तल, आयुक्त संजय जून, पुलिस आयुक्त ओपी सिंह, उपायुक्त जितेंद्र यादव, भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, मेयर सुमन बाला सहित कई नागरिक उपस्थित रहे।

Advertisement
Tags :
क्रांतिकारीक्षेत्रखट्टरबदलाव’विकास’