बाजरे की खरीद का लिया जायजा
11:15 AM Oct 13, 2024 IST
Advertisement
भिवानी, 12 अक्तूबर (हप्र)
उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मंडी में फसल बेचने आए किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। किसानों को निश्चित समयावधि में फसल की पेमेंट करना सुनिश्चित करें। उन्होंने मार्केट कमेटी के अधिकारियों को मंडी में स्वच्छ पानी, बिजली, शौचालयों, साफ-सफाई मूलभूत सुविधाओं को लेकर निर्देश दिए और कहा कि सरकारी हिदायतों के अनुसार किसानों और आढ़तियो के साथ बेहतर तालमेल करके बाजरे की खरीद तय समय पर करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त शनिवार को अनाज मंडी जुई का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने बाजरे की खरीद का जायजा लिया।
Advertisement
Advertisement