For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

लोस चुनाव में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रचार की समीक्षा

10:12 AM Jun 03, 2024 IST
लोस चुनाव में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रचार की समीक्षा
नरवाना के भगत सिंह अध्ययन केंद्र में बैठक के दौरान मौजूद कार्यकर्ता। -निस
Advertisement

नरवाना, 2 जून (निस)
अखिल भारतीय किसान सभा, हरियाणा की मीटिंग रविवार को आयोजित की गयी। नरवाना की मीटिंग भगत सिंह अध्ययन केंद्र में हुई। उचाना तहसील कार्यकारिणी की मीटिंग और जिला जींद कार्यकारिणी की मीटिंगें डॉ. रामचंद्र और मास्टर चांद की अध्यक्षता में हुई। राज्य उपाध्यक्ष फूल सिंह श्योकंद ने बताया कि एसकेएम के फैसले के अनुसार पूरे प्रदेश में चुनाव से पहले ही भाजपा और उसके सहयोगियों के खिलाफ व केंद्र सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में वातावरण संयुक्त किसान मोर्च ने तैयार किया। संयुक्त किसान मोर्चे की ग्रामीण इकाइयों ने भी इसे पूरा दिया। हर गांव, हर मोहल्ले, हर घर में पर्चे बांटे गए, जिसका शीर्षक था, भाजपा और उसके सहयोगियों को सबक सिखाओ, देश बचाओ और हर गांव में मीटिंगें की गई। इस प्रकार भाजपा और उसके सहयोगियों को सबक सिखाने के लिए चुनाव से पहले ही जमीन तैयार की। किसानों की यह कोई आखिरी लड़ाई नहीं थी, नस्ल फसल की लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।
मीटिंग में सुमित दलाल, महासचिव अखिल भारतीय किसान सभा, डिम्पल राज्य कोषाध्यक्ष , का. रमेश, का. कपूर सिंह, सतबीर खरल, शिशपाल गलाडी, सुभाष चंद्र, जसवंत, दलबीर सिंह सच्चा खेड़ा, रामप्यारी लोधर, छोटी हमीरगढ़, कमलेश, अनीता, भारती, राजकुमार, हरजिंद्र सिंह, शमशेर सिंह, रणधीर ने भी भाग लिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×