5758 करोड़ रुपये अनुमानित लागत की 11 परियोजनाओं की समीक्षा
चंडीगढ़, 31 दिसंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी ने मंगलवार को पांच प्रमुख विभागों-कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन एवं डेयरी, नागरिक उड्डयन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और ऊर्जा विभाग की, 100 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 11 बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं की व्यापक समीक्षा की। प्रदेश में 5758 करोड़ रुपये अनुमानित लागत की इन परियोजनाओं के पूरा होने पर बुनियादी ढांचा मजबूत होगा और नागरिकों को सेवाओं की डिलीवरी में भी सुधार होगा।
आज जिन परियोजनओं की समीक्षा की गई, उनमें कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की 2939.50 करोड़ रुपये लागत की 3 परियोजनाएं, पशुपालन एवं डेयरी विभाग की 215.36 करोड़ रुपये लागत की 2 परियोजनाएं, नागरिक उड्डयन विभाग की 1205 करोड़ रुपये लागत की एक परियोजना, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की 500 करोड़ रुपये लागत की एक परियोजना और ऊर्जा विभाग की 898.64 करोड़ रुपये लागत की 4 परियोजनाएं शामिल हैं।
मुख्य सचिव ने कहा कि निर्धारित समय-सीमा के बाद परियोजनाओं में अनावश्यक देरी हरगिज बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई काॅन्ट्रेक्टर या एजेंसी परियोजना को समय पर पूरा नहीं करती है तो सम्बन्धित विभाग उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें और परियोजना को जल्द पूरा करवाने के लिए तुरंत जरूरी कदम उठाए जाएं। इसके अलावा, उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपनी परियोजनाओं की प्रगति पोर्टल पर अपडेट करना सुनिश्चित करें।