For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बिजली संकट दक्षिण हरियाणा वितरण निगम के फरीदाबाद ऑपरेशन सर्कल की समीक्षा बैठक

08:18 AM Jun 07, 2024 IST
बिजली संकट दक्षिण हरियाणा वितरण निगम के फरीदाबाद ऑपरेशन सर्कल की समीक्षा बैठक
डीएचबीवीएन के प्रबंध निदेशक पीसी मीणा फरीदाबाद ऑपरेशन सर्कल की बैठक लेते हुए। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 6 जून (हप्र)
प्रबंध निदेशक पीसी मीणा ने आज दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम फरीदाबाद के अधीक्षण अभियंता एवं कार्यकारी अभियंताओं की ऑपरेशनल रिव्यू बैठक (ओआरसी) बैठक ली।
उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि बिजली आपूर्ति में आने वाली बाधा को तुरंत ही ठीक करें और न्यूनतम समय में समस्या का समाधान करें। यदि किसी कारण से किसी आपूर्ति की बाधा दूर करने में समय लगता है तो उसकी जांच कर निवारण करें। सभी को इस पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि ब्रेकडाउन में निर्धारित समय से अधिक समय नहीं लगना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं के हितों एवं बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए आवश्यक टीम, तकनीकी सामान, ट्रांसफार्मर आदि अग्रिम तैयार रखें। उन्होंने बिजली आपूर्ति में आने वाली ब्रेकडाउन के त्वरित समाधान करने का आदेश दिया। प्रबंध निदेशक ने बिजली से संबंधित शिकायतों एवं समस्याओं का गुणवत्ता पूर्वक समाधान करने तथा उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उनके संतुष्टीकरण के निर्देश दिए। इस बैठक में उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा एवं सुचारु बिजली आपूर्ति करने के लिए करवाए जा रहे सभी कार्यों का जायजा लिया। फरीदाबाद ऑपरेशन सर्कल की ऑपरेशनल रिव्यू बैठक (ओआरसी) के दौरान उपभोक्ता हित में आवश्यक बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए अधिकारियों की कार्य प्रगति का आंकलन किया। उन्होंने संबंधित सर्कल की सभी डिवीजन और सर्कल स्तर पर स्थिति में ओर बेहतरी एवं सुधार करने के निर्देश दिए।
बैठक में डीएचबीवीएन के चीफ इंजीनियर विनीता सिंह, एसई फरीदाबाद नरेश कक्कड़ सहित फरीदाबाद ऑपरेशन के सभी कार्यकारी अभियंता आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×