For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Review Meeting : हरियाणा शिक्षकों के लिए Good News, मई में शुरू होगा ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव; मंत्री ढांडा ने दिए निर्देश

07:01 PM Apr 01, 2025 IST
review meeting   हरियाणा शिक्षकों के लिए good news  मई में शुरू होगा ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव  मंत्री ढांडा ने दिए निर्देश
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 1 अप्रैल।
हरियाणा के शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। विभाग की ओर से शिक्षकों के प्रमोशन के केस इसी माह निपटाए जाएंगे। वहीं शिक्षकों की ऑनलाइन ट्रांसफर का ड्राइव मई से शुरू हो जाएगा। जुलाई तक सभी शिक्षकों को ऑनलाइन विकल्प के तहत स्टेशन अलॉट होंगे। मंगलवार को चंडीगढ़ में शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा की अध्यक्षता में हुई विभाग की समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया।

Advertisement

ढांडा ने कहा कि सरकार का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में और सुधार लाना है। इसी माह के दौरान पीआरटी से टीजीटी, टीजीटी से पीजीटी, पीजीटी से प्रिंसिपल, प्रिंसिपल से बीईओ, बीईओ से डिप्टी डीईओ और डिप्टी डीईओ से डीईओ की प्रमोशन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। अप्रैल में ही सभी नवनियुक्त व प्रमोशन पाने वाले शिक्षकों को उनके स्टेशन भी मिलेंगे।

सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या व राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को ध्यान में रखकर पीआरटी, टीजीटी व पीजीटी की पोस्टों का रेशनेलाइजेशन कर दिया जाएगा। मई के पहले सप्ताह में अलग-अलग चरणों में सभी तरह के टीचरों का ट्रांसफर ड्राइव शुरू करके जुलाई में सभी को उनके नए स्टेशन पर ज्वाइन करवा दिया जाएगा ताकि बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से चलती रहे।

Advertisement

सीएम नायब सिंह सैनी की बजट भाषण में की कई गई घोषणा के मद्देनजर हर 10 किलोमीटर के दायरे में एक नया मॉडल संस्कृति स्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरू होगी, ताकि विद्यार्थियों को और बेहतर शिक्षा मिल सके। प्रदेश सरकार का विजन है कि राजकीय स्कूलों में बच्चों के लिए ई-पुस्तकालय हों। इसी को ध्यान में रखकर 193 राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालयों एवं 250 पीएमश्री विद्यालयों में ई-पुस्तकालय खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि बच्चे स्कूलों में सुरक्षित महसूस करें।

प्रदेश के 1497 राजकीय स्कूलों में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। बैठक में हरियाणा स्कूल एजुकेशन के प्रिंसिपल सेक्रेटरी पंकज अग्रवाल, एलीमेंट्री एजुकेशन के डायरेक्टर विवेक अग्रवाल और सेकेंडरी एजुकेशन के डायरेक्टर जितेंद्र दहिया मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Advertisement