राजस्व मंत्री नेगी 10 जून तक किन्नौर जिले के प्रवास पर
07:08 AM Jun 04, 2025 IST
Advertisement
रामपुर बुशहर (हप्र) :
Advertisement
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी 10 जून तक किन्नौर जिला के प्रवास पर रहेंगे। जनजातीय विकास मंत्री 4 जून को प्रातः 10 बजे आईटीडीपी रिकांगपीओ के सम्मेलन कक्ष में कल्पा ब्लॉक शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। दोपहर 2 बजे ब्लॉक स्तरीय योजना विकास एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। 5 जून को प्रातः 10 बजे आईटीडीपी रिकांगपीओ के सम्मेलन कक्ष में विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। 6 जून को राजस्व मंत्री जिला की रल्ली ग्राम पंचायत में स्थानीय क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुनेंगे तथा दोपहर 2 बजे पीरी किला सापनी के जिर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास करेंगे।
Advertisement
Advertisement