राजस्व विभाग के क्लर्क से 70 हजार की साइबर ठगी
भिवानी, 20 दिसंबर (हप्र)
गांव ओबरा निवासी और राजस्व विभाग में कार्यरत क्लर्क से साइबर ठगों ने विभिन्न कंपनियों में इनवेस्टमेंट का झांसा देकर उससे 70 हजार रुपए की ठगी कर ली। साइबर थाना पुलिस ने उसकी शिकायत पर साइबर ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित विकास सिंह ने बताया कि उसके व्हाट्सएप नम्बर को किसी ने बुल स्टॉक डेली शेयरिंग ग्रुप में एड कर लिया। उसके बाद उस ग्रुप में रोजाना स्टॉक मार्केट में इनवेस्टमेंट के ऑफर आने लगे। उसके पास एक व्हाट्सएप नम्बर से मेल आईडी बनाने का संदेश आया। उसने उस मेल पर अपनी आईडी बना ली। उसने अपने रुपए निकालने का मैसेज किया तो उसे कहा गया कि अभी आपको 10-12 बार और इनवेस्ट करने होंगे। जब उसने इस बारे में दोस्तों को बताया तो उन्होंने ठगी का शिकार होने की बात कही। उसने शिकायत साइबर क्राइम पोर्टल और पुलिस को दी।