पैरा स्वीमिंग चैंपियनशिप में 3 स्वर्ण पदक जीते रेवांश ने
गुरुग्राम, 23 अक्तूबर (हप्र)
गुरुग्राम के रेवांश अदलखा ने 24वीं नेशनल पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप में 3 स्वर्ण जीतकर एक और नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। 9वीं कक्षा के छात्र रेवांश 19 से 22 अक्तूबर तक गोवा में हुई इस चैंपियनशिप में गुरुग्राम का नाम रोशन करके आए हैं। गोवा में मुख्यमंत्री ने उन्हें स्वर्ण पदक और सर्वश्रेष्ठ तैराक की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। रेवांश अदलखा ने 50 मीटर फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक, 50 मीटर बैक स्ट्रोक में स्वर्ण पदक और 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में स्वर्ण पदक जीता है। राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिताओं में उनकी उपलब्धि गुरुग्राम के लिए भी बड़े गर्व की बात है। इसी माह के प्रथम सप्ताह में भी रेवांश अदलखा ने नेशनल सीपीएसएफआई स्विमिंग चैंपियनशिप सेरेब्रल पाल्सी स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा नडियाद अहमदाबाद में आयोजित तीसरी राष्ट्रीय तैराकी और एथलेटिक्स चैंपियनशिप में में 3 स्वर्ण और 1 कांस्य समेत कुल 4 पदक जीतकर इतिहास रचा था। इस एक माह में अभी तक 6 स्वर्ण और एक कांस्य कुल 7 पदक रेवांश अपने नाम कर चुका है। रेवांश अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने दादा मदन लाल अदलखा, अपने माता-पिता, सभी परिवारजनों, अपने कोच और स्कूल के अध्यापकों को दिया है।