मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एचएमटी के छंटनीग्रस्त कर्मी सांसद से मिले

07:27 AM Sep 18, 2023 IST
एचएमटी पिंजौर के छंटनीग्रस्त कर्मचारी सांसद डीपी वत्स को ज्ञापन सौंपते हुए। -निस

पिंजौर (निस)

Advertisement

केन्द्र सरकार द्वारा अक्तूबर 2016 में बंद की एचएमटी ट्रैक्टर फैक्टरी पिंजौर के छंटनीग्रस्त कर्मियों के शिष्टमंडल ने संयुक्त समाज सभा प्रधान शमशेर शर्मा के साथ जनरल डीपी वत्स राज्यसभा सांसद को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उन्हें वीआरएस योजना का लाभ दिलाकर मामला निपटारे की मांग की है। केन्द्र सरकार ने कर्मियों को वीआरएस योजना का लाभ देकर फैक्टरी बंद कर दी थी, तब 850 कर्मियों ने योजना का लाभ लिया था, लेकिन उन 150 कर्मियों ने लाभ नहीं लिया था जिनकी सर्विस 6 से 28 वर्ष वर्ष तक की पड़ी थी। उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलने वाला था इसलिए उन्होंने एचएमटी मशीन टूल्स या देश के अन्य एचएमटी यूनिटों में समायोजित करने की मांग की थी। प्रधान शमशेर शर्मा ने बताया उक्त कर्मियों को वीआरएस स्कीम का लाभ न देकर छंटनी के मुआवजे के हिसाब से पैसा उनके खाते में डाल दिया गया जो कि उनके साथ बहुत बड़ा अन्याय हुआ है। इस मौके पर बलवीर रेत गढ़िया, रामकुमार शर्मा, लाभ सिंह, रामनिवास शर्मा, हयूब खान, धर्मपाल, बलविंदर, सतीश, अमित गुप्ता, विनोद, सुरेश, अनिल, सुरेंद्र कंबोज आदि मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement