मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फाजिल्का बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी शुरू

07:09 AM May 22, 2025 IST
तनाव के बाद फाजिल्का बार्डर पर पुन: शुरू हुई रिट्रीट सेरेमनी।

अबोहर, 21 मई (निस)
भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीते दो सप्ताह से बंद पड़ी रिट्रीट सेरेमनी मंगलवार फिर से शुरू हो गई। जैसे ही शाम को भारत-पाक सीमा पर झंडे उतारने की पारंपरिक रस्म दोबारा शुरू हुई तो दर्शकों के चेहरों पर खुशी की झलक देखते ही बनती थी। लोगों ने ताली बजाकर और ‘भारत माता की जय’ के नारों से माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। दो सप्ताह पहले सीमा पर बढ़े तनाव के कारण यह सेरेमनी अस्थायी रूप से बंद कर दी गई थी। लेकिन प्रशासन और सुरक्षा बलों की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने के बाद पुन: आम जनता को इसमें शामिल होने की अनुमति दी गई है। सीमा पर सेरेमनी देखने पहुंचे स्थानीय निवासी जसविंदर कौर ने कहा कि पिछले दिनों जो हालात बने, उससे दिल में डर जरूर था, लेकिन आज बीएसएफ के जवानों के बुलंद हौंसले देख कर गर्व महसूस हो रहा है। वहीं बॉर्डर एरिया विकास फ्रंट के प्रधान लीलाधर शर्मा और गांव पक्का चिश्ती से आए सुरेंद्र सिंह ने कहा कि हम बीएसएफ पर पूरा भरोसा रखते हैं।

Advertisement

Advertisement