मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी के पुत्र की हत्या, सात नामजद

06:55 AM Dec 11, 2024 IST

हिसार, 10 दिसंबर (हप्र)
सोमवार की रात को कुछ व्यक्तियों ने ईंटों व पत्थरों से हमला कर एक सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारी के पुत्र की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया। मृतक युवक की पहचान विनोद नगर निवासी 34 वर्षीय सुरेंद्र के रूप में हुई है। मृतक युवक के पिता ने सात युवकों पर हत्या का शक जताया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिसार पुलिस ने बताया कि एचटीएम थाना ने विनोद नगर निवासी रामनिवास की शिकायत पर सूर्य नगर निवासी साहिल उर्फ बच्ची, मोनू बिहारी, रोहित, मोहित, काकू, मोनू व रायपुर रोड निवासी विक्रम के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि वह पुलिस विभाग से सिपाही के पद से सेवानिवृत्त है और उसके चार पुत्र व एक पुत्री है। उसका बेटा सुरेंद्र रायपुर रोड पर नाई की दुकान पर काम करता था और सोमवार को दोपहर को खाना खाकर दुकान पर चला गया लेकिन शाम को वापस नहीं आया। मंगलवार सुबह न्यू जवाहर नगर निवासी बलजीत ने बताया कि सुरेंद्र की अज्ञात व्यक्तियों ने ईंट व पत्थरों से हमला कर हत्या कर दी है और उसका शव सेक्टर 1-4 की झाड़ियों में पड़ा है। इसके बाद वह परिवार के सदस्यों के साथ मौके पर गया तो उसके पुत्र सुरेंद्र का शव पड़ा था और उसके मुंह व सिर पर चोटों के काफी निशान थे। मौके पर पत्थरों पर खून लगा हुआ था। उन्होंने आशंका जतायी कि पुरानी रंजिश को लेकर उसके पुत्र की हत्या की गयी है।

Advertisement

Advertisement