For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों की किताब का विमोचन

07:23 AM May 31, 2025 IST
रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों की किताब का विमोचन
चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के मिनी ऑडिटोरियम में शुक्रवार को रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों की किताब का विमोचन किया गया।- हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 30 मई (हप्र)
सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के मिनी ऑडिटोरियम में शुक्रवार को रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों की किताब ‘वफ़ादारी, ईमानदारी, ज़िम्मेदारी: वॉर-रूम से बोर्ड-रूम तक’ का विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों, सैन्य दिग्गजों और साहित्य प्रेमियों की भीड़ उमड़ी। लेफ्टिनेंट जनरल ढिल्लों के साथ मंच पर पेंग्विन इंडिया के एसोसिएट पब्लिशर प्रेमंका गोस्वामी और सेना के पूर्व प्रमुख जनरल वीपी मलिक भी उपस्थित थे, जिन्होंने अपने अनुभवों और पुस्तक में वर्णित मूल्यों के महत्व पर विचारशील शब्द साझा किए। पुस्तक का औपचारिक अनावरण गर्व का क्षण था, जब लेफ्टिनेंट जनरल ढिल्लों और जनरल वीपी मलिक की पत्नियां मंच पर शामिल हुईं। लेफ्टिनेंट जनरल ढिल्लों ने बताया कि कैसे ‘वफादारी, ईमानदारी, जिम्मेदारी’ युद्ध-कक्ष से बोर्डरूम तक की उनकी यात्रा को दर्शाती है, जिसमें सैन्य नैतिकता, लचीलापन और राष्ट्र सेवा में निहित नेतृत्व के सबक शामिल हैं।
इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल ढिल्लों और गोस्वामी के बीच एक आकर्षक बातचीत भी हुई। उन्होंने मिलकर उन अनुभवों पर चर्चा की, जिन्होंने पुस्तक को आकार दिया, जिससे नेतृत्व, नैतिकता और राष्ट्रीय कर्तव्य पर एक प्रेरणादायक चिंतन हुआ।
प्रश्न-उत्तर सत्र के दौरान दर्शकों ने उत्साहपूर्वक प्रतिक्रिया दी, जहां छात्रों और शिक्षकों ने विचारोत्तेजक प्रश्न पूछे। जीजीडीएसडी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने इस पहल की सराहना की। इस कार्यक्रम का आयोजन द ब्राउजऱ, फौजी डेज और जीजीडीएसडी कॉलेज, चंडीगढ़ के रीडर्स क्लब द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement