मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘रिटायर्ड कर्मचारी बैंक के प्रीमियम ग्राहक, सुझावों का सदैव स्वागत’

08:31 AM Dec 22, 2024 IST
जगाधरी में शनिवार को एलडीएम से चर्चा करते पीएनबी रिटायर्ड संघ के सदस्य। -हप्र

जगाधरी, 21 दिसंबर (हप्र)
आल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटायरीज एसोसिएशन की कोर कमेटी ने केंद्रीय संगठन सचिव आरके वोहरा की अगुवाई में शनिवार को जिला अग्रणी प्रबंधक (एलडीएम) प्रवीन कुमार अजमानी से कार्यालय में मुलाकात की। एलडीएम ने कहा कि यमुनानगर के रिटायरीज़ सदस्यों की एसोसिएशन की कार्यशैली सराहनीय है। किसी भी रिटायर्ड साथी का कोई भी कार्य हो या कोई समस्या हो, एसोसिएशन की टीम उसके समाधान के लिए सदैव तत्पर रहती है। उन्होंने कहा कि रिटायर्ड कर्मचारी बैंक के प्रीमियम ग्राहक भी हैं। सभी को 35 से 40 वर्ष का कार्य का अनुभव रहा है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के किसी भी सुझाव का सदैव स्वागत रहेगा। आरके वोहरा ने बताया कि एलडीएम ने आश्वासन दिया कि वह वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता देने के लिए बैंक की सभी शाखाओं को निर्देश देंगे। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान चमन लाल कैन्से, वरिष्ठ उप प्रधान एसपी कंबोज, उप प्रधान अनिल पराशर, तीरथ सिंह बिष्ट भी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement