मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अमृतसर में रिटायर्ड CRPF DSP ने बेटे को मारी गोली, पत्नी और बहू घायल

02:59 PM Jul 04, 2025 IST
मौके पर जांच करती पुलिस। ट्रिब्यून

अमृतसर, 4 जुलाई (ट्रिन्यू)

Advertisement

Punjab News: अमृतसर के मजीठा रोड स्थित पुलिस स्टेशन के बाहर शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब एक रिटायर्ड CRPF पुलिस उपाधीक्षक (DSP) ने अपने बेटे को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी ने अपनी पहली पत्नी और बहू पर भी गोली चलाई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी रिटायर्ड डीएसपी अमृतसर के राजासांसी का रहने वाला है और मजीठा रोड के नेहरू कॉलोनी में उसका एक और मकान है। उसकी दो शादियां हुई थीं और पहली पत्नी से उपजे पारिवारिक विवाद को लेकर शुक्रवार को उसकी पहली पत्नी, बेटा और बहू मजीठा रोड थाने में शिकायत दर्ज कराने जा रहे थे।

Advertisement

जैसे ही वे पुलिस स्टेशन के पास पहुंचे, आरोपी ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। दोनों पक्षों में बहस हुई और फिर आरोपी ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालकर गोली चला दी। बेटा मौके पर ही ढेर हो गया, जबकि पत्नी और बहू घायल हो गईं।

मौके पर पहुंची पुलिस, आरोपी गिरफ्तार

घटना के तुरंत बाद नजदीकी नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया। घायल महिला और बहू को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Advertisement
Tags :
Amritsar NewsCRPF DSPHindi Newspunjab newsson killedson shotअमृतसर समाचारपंजाब समाचारबेटे की हत्याबेटे को गोली मारीसीआरपीएफ डीएसपीहिंदी समाचार