For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सेवानिवृत्त कैप्टन की घर में घुसकर की हत्या

07:36 AM May 13, 2025 IST
सेवानिवृत्त कैप्टन की घर में घुसकर की हत्या
Advertisement

नारनौल, 12 मई (हप्र)
गांव मुलोदी में सात-आठ लोगों ने सेना के सेवानिवृत्त कैप्टन के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी। इस बारे में मृतक के पुत्र ने पुलिस में शिकायत दी है। जिसमें उसने गांव के सरपंच तथा तीन नामजद के अलावा अन्य अज्ञात लोगों पर उसके पिता की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का नागरिक अस्पताल से पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गुरुग्राम पुलिस में तैनात गांव मुलोदी के रामपाल ने बताया कि गांव मुलोदी का सरपंच उनसे विधानसभा चुनावों से ही रंजिश रखता है। वह अकसर उसके कहने पर वोट नहीं देने पर उसके परिवार को धमकाता है तथा मौका आने पर परिवार को अच्छा सबक सिखाने की धमकी देता है। बीती रात वह गांव के दो युवकों व चार पांच अन्य लोगों के साथ गाड़ी में आया। इसमें से एक ने घर के अंदर कूदकर दरवाजा खोल दिया। जिसके बाद सभी अंदर आ गए। अंदर आने के बाद उन्होंने उसको आवाज लगाई। सरपंच ने सभी को कहा कि इनको जान से मार दो। इसके बाद उन्होंने सबको मारना शुरू कर दिया। सभी के हाथ में लाठी डंडे थे। प्रवीण ने उसके सिर पर लाठी मारी तथा राकेश ने उसके हाथ पर लाठी मारी, अरुण ने सिर व कमर पर लाठी मारी। शोर सुनकर उसके पिता राम सिंह, पत्नी बंटी व मां चंद्रकला उठकर आ गई। इस पर प्रवीण ने उसके पिता रामसिंह, जो आर्मी से कैप्टन रिटायर्ड हैं के सिर पर लाठी मारी व उसकी मां तथा पत्नी पर भी वार किए। उसके पिता रामसिंह को लाठियां व लात घूंसे मारे गये जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद सभी वहां से बोलेरो गाड़ी में बैठकर भाग गए। भागते समय सरपंच का आधार कार्ड व एक फोन नंबर लिखी हुई पर्ची वहीं पर गिर गई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement