For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रिटायर्ड अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब ने विमान हादसे पर किया शोक व्यक्त, मृतकों को श्रद्धांजलि दी

10:04 AM Jun 15, 2025 IST
रिटायर्ड अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब ने विमान हादसे पर किया शोक व्यक्त  मृतकों को श्रद्धांजलि दी
कुरुक्षेत्र में शनिवार को आयोजित बैठक में क्लब के सदस्य एवं पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 14 जून (हप्र)
रिटायर्ड अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब कुरुक्षेत्र की बैठक बृजमोहन गुप्ता उप प्रधान की अध्यक्षता में अग्रवाल धर्मशाला रेलवे रोड में हुई। बैठक का संचालन रोशन लाल मित्तल ने किया। बैठक का शुभारम्भ गायत्री मंत्र से उच्चारण किया गया। इस के बाद 12 जून को हुए विमान हादसे में 290 यात्रियों और मेडिकल स्टूडेंट की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया व मौन रखकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इसके अतिरिक्त इंजीनियर सीपी गुप्ता के भतीजे आयुष की मृत्यु पर भी शोक प्रकट किया व श्रद्धांजलि दी।
रोशन लाल मित्तल वित्त सचिव ने बताया कि 12 जून की एक यूएनएफपीए संयुक्त राष्ट्र की जनसंख्या रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की जनसंख्या 2025 में 146 करोड़ पहुंचने का अनुमान है। यूएनएफपीए रिपोर्ट में कहा गया, लाखों लोग प्रजनन लक्ष्य को हासिल करने में सक्षम नहीं है। नौकरी में सुरक्षा नहीं है, महंगे घर दुनिया की स्थिति को लेकर युवा बच्चे पैदा नहीं कर रहे हैं। यह भी कहा कि भारत में सबसे ज्यादा 30 प्रतिशत लोग आर्थिक तंगी की वजह से और 21 प्रतिशत बेरोजगारी की वजह से पैदा बच्चे पैदा नहीं कर रहे हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि बहुत से लोग आर्थिक तंगी की वजह से अपने आप को और परिवार की आत्महत्या कर रहे हैं जोकि एक गंभीर विषय है। भारतवर्ष के उत्थान के लिए रिटायर्ड अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब के सदस्यों ने भारत सरकार व राज्य सरकार से अनुरोध किया कि आर्थिक तंगी और बेरोजगारी को विशेष ध्यान दिया जाए ताकि लोग आत्महत्या जैसी घटना को अंजाम न दें। इस अवसर पर बृजमोहन गुप्ता, डॉ. मांगेराम गुप्ता, रोशन लाल मित्तल, तरसेम सिंगला, बीके गोयल, नाथी राम गुप्ता, पवन कुमार गुप्ता, आरके बंसल, सुशील अग्रवाल, पीडी गुप्ता व अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement