सबका साथ, सबका विकास के दिख रहे परिणाम : कादयान
झज्जर, 19 दिसंबर (हप्र)
विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद के तहत मंगलवार को निकटवर्ती गांव बाघपुर और बाकरा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम गांव व अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास, सिर्फ एक नारा नहीं है, बल्कि सरकार का संकल्प है, जिसके परिणाम धरातल पर दिखाई दे रहे हैं। प्रत्येक जरूरतमंद की मदद करते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार ‘अंत्योदय’ की भावना से कार्य कर रही है। कादयान ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है, जिससे बुजुर्गों को पेंशन के लिए टेंशन नहीं लेनी पड़ती।