मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

24 विभिन्न पोस्ट कोड्स का परिणाम जल्द घोषित होगा

07:46 AM Sep 04, 2024 IST

शिमला (हप्र) : हिमाचल प्रदेश में हजारों बेरोजगार युवाओं के लिए राहत की खबर है। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग 24 विभिन्न पोस्ट कोड्स के तहत 446 पदों पर लिए गए परीक्षा परिणाम घोषित करेगी। इस संदर्भ में राज्य सरकार ने आयोग को 24 विभिन्न पोस्ट कोड्स के परिणाम घोषित करने के निर्देश जारी किए गए है। यह बात मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधायक सुधीर शर्मा के सवाल के लिखित जवाब में दी। सुधीर शर्मा ने सरकार से जानना चाहा कि सरकार हिमाचल राज्य चयन आयोग के तहत भर्तियां कब तक आरंभ करेगा और सरकार 31 जुलाई तक नई भर्ती प्रणाली में तहत लंबित पोस्ट कोड्स् के परिणाम कब तक घोषित करने पर विचार रखती है। मुख्यमंत्री ने अपने लिखित जवाब में कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग द्वारा पोस्ट कोड 817 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट के 162 पदों के लिए 30 मार्च 2024 को कंप्यूटर आधारित टेस्ट लिया जा चुका है और तकनीकी शिक्षा विभाग से प्राप्त मांग के अनुसार 12 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।

Advertisement

Advertisement