मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी पर लगाई पाबंदी

10:41 AM May 10, 2025 IST
समराला में डॉ. ज्योति यादव शुक्रवार को संवाददाताओं को संबोधित करती हुईं।-निस

समराला (निस) : भारत-पाकिस्तान तनाव को ध्यान में रखते हुए पंजाब में प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। फतेहगढ़ साहिब के डिप्टी कमिश्नर ने आवश्यक वस्तुओं के भंडारण पर पाबंदी लगा दी है। उन्होंने कहा कि जमाखोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है और किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। डीसी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोगों को अफवाहों से दूर रहना चाहिए और केवल सरकारी सूचनाओं पर ही भरोसा करना चाहिए। इसके साथ ही खन्ना में भी प्रशासन ने जनहित में संदेश जारी किया है। एसएसपी डॉ. ज्योति यादव और एसडीएम डॉ. बलजिंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि पुलिस और सिविल प्रशासन 24 घंटे जनता की सेवा के लिए तैनात रहता है।
नागरिकों को किसी भी आपातकालीन या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देनी चाहिए। पंजाब सरकार ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं - 0172-2741803 और 0172-2749901। ये नंबर 24 घंटे सक्रिय रहेंगे और किसी भी संकट की स्थिति में तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उधर पंजाब पाकिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण प्रवासी मजदूरों ने अपने मूल स्थानों की ओर लौटना शुरू कर दिया है।

Advertisement

Advertisement