For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

शिमला के मिडिल बाजार में सिलेंडर फटने से रेस्तरां मालिक की मौत, 10 घायल

07:09 AM Jul 19, 2023 IST
शिमला के मिडिल बाजार में सिलेंडर फटने से रेस्तरां मालिक की मौत  10 घायल
Advertisement

शिमला, 18 जुलाई (निस)
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के मिडल बाजार में शिवालय मंदिर के समीप स्थित हिमाचली रसोई नामक एक रेस्टोरेंट में आज देर सायं एक बड़ा धमाका हुआ। ये धमाका रसोई गैस सिलेंडर फटने से हुआ। इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए और मिडिल बाजार की आधा दर्जन से अधिक दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में घायल 7 लोगों की हालत गम्भीर है। मृतक व्यक्ति शिमला प्लाजा रेस्तरां का मालिक बताया गया है और एक मशहूर कारोबारी था। घटना के समय वह मिडिल बाजार से गुज़र रहा था और धमाके की चपेट में आ गया। धमाका कमर्शियल गैस सिलेंडर में हुआ। इस धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि स्कैंडल प्वाइंट से रानी झांसी पार्क तक इसके झटके महसूस किए गए। लोअर बाजार और रिपन तक भी इसके बड़े झटके महसूस किए गए। धमाके में बाद लोग जान बचाने के लिये इधर-उधर भागते दिखे। इस घटना में माल रोड के दो शो रूम भी क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना के बाद पुलिस ने माल रोड को स्केंडल पॉइंट से पुलिस रिपोर्टिंग रूम तक सील कर दिया है और किसी को भी इस इलाके में नहीं जाने दिया जा रहा है ताकि किसी और घटना को रोका जा सके। घायलों को आईजीएमसी शिमला में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि एसी के कम्प्रेसर में विस्फोट हुआ जिस कारण सिलेंडर फट गया। स्थानीय विधायक हरीश जनारथा ने भी घटना स्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। शिमला के एसपी संजीव गांधी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×