मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

तिरंगे का सम्मान प्रत्येक देशवासी का कर्तव्य : संजय सिंह

07:22 AM Aug 13, 2024 IST
गुरुग्राम में सोमवार को खेल, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री संजय सिंह तिरंगा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए। -हप्र

गुरुग्राम, 12 अगस्त (हप्र)
खेल, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री संजय सिंह ने कहा कि तिरंगा झंडा हमारे देश की आन-बान और शान है और तिरंगा का पूरा सम्मान करना प्रत्येक देशवासी का कर्तव्य है। वर्तमान सरकार ने तिरंगा यात्राएं प्रत्येक ग्राम पंचायत में आयोजित करने का फैसला किया है और इन यात्राओं ने युवा पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति का पूरा जोश भर दिया है। खेल मंत्री ने जिले के ग्राम घामडौज से ग्राम अलीपुर तक निकाली गई तिरंगा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने ग्राम के मुख्य शहीद चौक पर शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि आज हम यहां पर सुख एवं चैन के साथ अपना जीवन बिता रहे हैं, क्योंकि हमारी सेना के जवान सरहदों पर डटकर सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं। हमें हमेशा ही शहीदों को नमन करना चाहिए क्योंकि इन शहीदों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया है। खेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इस यात्रा में ग्राम घामडौज की सरपंच साधना, मुनेश राघव, मुकेश नंबरदार, सतपाल मास्टर, जयपाल और ग्राम अलीपुर से पूनम डागर, हीरा मास्टर, ओमवीर, सुरेन्द्र मलिक व जिप सीईओ जगनिवास तथा अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement