शहीदों का सम्मान ही भारत माता की सच्ची पूजा : मनीष बंसल
08:51 AM Jul 27, 2024 IST
पंचकूला में शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस पर शहीद जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित करते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष बंसल। -हप्र
Advertisement
पंचकूला, 26 जुलाई (हप्र)
कारगिल विजय दिवस पर देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीर जवानों को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं हरियाणा के पूर्व एडिशनल एडवोकेट जनरल मनीष बंसल ने अपने साथियों के साथ श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि वीर शहीदों के बलिदान के कारण ही हम स्वतंत्र हैं और खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहीदों का सम्मान किए बिना भारत माता का सम्मान करने की कल्पना नहीं की जा सकती है। यूं कहा जाए कि शहीदों का सम्मान ही सच्ची राष्ट्र पूजा है। इस अवसर पर मुकेश बंसल, विमल कुमार, संदीप सिंह, रामकुमार, नवीन बंसल, राकेश कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement