कर्नल सरिता यादव का ससम्मान अंतिम संस्कार
रेवाड़ी (हप्र) : जिला सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड की कल्याण अधिकारी 58 वर्षीय कर्नल सरिता यादव का बीती रात को दिल्ली स्थित आर्मी रिसर्च एवं रेफरल अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें पिछले दिनों उच्च रक्तचाप के चलते पक्षाघात एवं हृदय घात का सामना करना पड़ा। बुधवार को उनके रेवाड़ी स्थित पैतृक गांव लाधूवास अहीर में सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। दिवंगत के ज्येष्ठ पुत्र गौरव यादव ने मुखाग्नि दी। डीसी एवं अध्यक्ष जिला सैनिक बोर्ड राहुल हुड्डा ने उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। अंतिम संस्कार में लाधूवास गांव के समस्त ग्रामीण तथा जिला सैनिक कल्याण विभाग के लिपिक विजयपाल, कल्याण व्यवस्थापक सिकंदर प्रकाश, करण सिंह, अक्षय कुमार, शेर बहादुर, मनोज कुमार, जयभगवान, उमेश कुमार, संदीप कुमार, अमित कुमार, राजवीर, रामजीवन, उमेद, नरेश कुमार व समस्त कार्यालय स्टाफ मौजूद रहे।