मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

चिंता का समाधान

12:16 PM Aug 13, 2021 IST

एक राजा ने अपने शौर्य से काफी बड़ा साम्राज्य खड़ा कर लिया था, लेकिन हमेशा उसे डर सताता रहता था कि कहीं उसके साथी धोखा देकर सारा राजपाट न छीन लें। इस चिंता के कारण राजा अपनी प्रजा से भी कट चुका था। इसी दौरान उसके राज्य में एक यशस्वी फकीर आया। राजा को पता चला तो वह भी फकीर के पास पहुंचा। फकीर के पूछने पर राजा ने अपनी व्यथा कह सुनाई। फकीर ने कहा, ‘राजन, आओ पहले मैं आपको भोजन कराता हूं।’ इसके बाद फकीर ने कुछ लकड़ियां इकट्ठा कर आग जलाई और उससे राजा को खाना बनाकर खिलाया। पर राजा तो अपने सवाल का जवाब पाने को बेचैन था। उसने फिर फकीर से जवाब देने का निवेदन किया तो फकीर ने आग की जलती लकड़ी अपनी घास-फूस की कुटिया पर फेंक दी। कुटिया धू-धूकर जल रही थी। राजा ने कहा, ‘यह आपने क्या किया?’ फकीर बोला, ‘यही आपके सवाल का जवाब है राजन! इस दुनिया में कुछ भी अच्छा या बुरा नहीं होता। इसी आग से स्वादिष्ट भोजन बनाकर पेट की भूख शांत की जा सकती है और यही वह आग है, जिससे इनसान का घर भी जलाया जा सकता है। यह तो आपके ऊपर है कि इससे आप कैसा काम लेते हैं। इसलिए व्यर्थ की चिंता छोड़ अपने सहयोगियों का विश्वास और प्यार जीतिए।’

Advertisement

प्रस्तुति : मुकेश शर्मा 

Advertisement
Advertisement
Tags :
चिंतासमाधान