बांगर से नशे के खिलाफ पूरे प्रदेश में मुहिम शुरू करने का संकल्प
उचाना, 23 सितंबर (निस)
महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जन्म जयंती को ऐतिहासिक बनाने के लिए बांगर के खटकड़ गांव में आयोजित विशाल आर्य महासम्मेलन में नशे के खिलाफ पूरे प्रदेश में मुहिम शुरू करने का संकल्प लिया गया। प्रदेशभर से पहुंचे हजारों की संख्या में युवा, महिलाओं, लोगों को सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा नयी दिल्ली के नेता, कार्यक्रम के अध्यक्ष स्वामी आर्यवेश्व ने सामाजिक बुराइयों से दूर रहने का संकल्प दिलाया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचे।
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में जब कांग्रेस सरकार थी तो महर्षि दयानंद सरस्वती की जयंती पर अवकाश घोषित किया गया। भाजपा सरकार आने के बाद इस अवकाश को समाप्त कर दिया गया। कांग्रेस सरकार प्रदेश में बनने के बाद पहले की तरह महर्षि दयानंद सरस्वती की जयंती पर अवकाश होगा। सामाजिक चेतना सांस्कृतिक ज्ञान यह सब स्वामी दयानंद की देन है। महर्षि दयानंद सरस्वती की विचार धारा को आगे बढ़ाते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलें। मुझे आर्य समाज की विचारधारा विरासत में मिली। स्वामी आर्यवेश ने कहा कि समाज के नव निर्माण में आर्य समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। आज भी समाज को जाग्रत करने में आर्य समाज पूरी ताकत से लगाये हुए हैं। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक स्वामी आदित्यवेश ने कहा कि बांगर भूमि से नशे सहित अन्य सामाजिक बुराइयों के खिलाफ कार्य को अन्य सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर तेज किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व मंत्री स्वामी ओमवेश, पूर्व मंत्री चौधरी हरिसिंह सैनी, सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली के महामंत्री प्रो. विठ्ठल राव हैदराबाद, प्रो. वीरेंद्र, विधायक सुषाभ गांगोली सफीदों, स्वामी आदित्यवेश, अशोक आर्य, दिल्ली से स्वामी आर्यवेश, पूनम आर्या, प्रवेश आर्या रोहतक, दिनेश डाहोला, वीरेंद्र घोघडिय़ा, विकास गुरूकुल खेड़ा, हरपाल आर्य दादरी, सतबीर पहलवान बरसोला, जयप्रकाश खटकड़, धर्मेंद्र पहलवान, उत्तर प्रदेश से अवनीश आर्य, हिमाचल से बिजेंद्र मलिक, सुरेंद्र खटकड़ आदि मौजूद थे।
इन्हें किया सम्मानित
कार्यक्रम में 6 आर्य विद्वानों को आर्य गौरव, 50 किसानों को किसान योद्धा, हिसार से पूर्व मंत्री हरिसिंह सैनी, करनाल के लाजपत राय चौधरी, कैथल के हरिकेश राविश एडवोकेट, जींद के खरल गुरुकुल से डॉ. दर्शना आचार्या, रोहतक के टिटौली से दयानंद शास्त्री, बहल्बा से बलबीर सिंह राठी को आर्य गौरव से सम्मानित किया। किसान आंदोलन में शहीद हुए किसान परिवार से परिजनों, किसान आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले 50 किसानों को किसान योद्धा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर 12 प्रस्ताव पास किए गए।