हलवासिया विद्या विहार में मनाया गया संकल्प दिवस
06:52 AM Feb 14, 2025 IST
Advertisement
भिवानी, 13 फरवरी (हप्र)
स्थानीय हलवासिया विद्या विहार में कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए संकल्प दिवस का आयोजन किया गया। विद्यालय की परंपरा के अनुसार दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस अवसर पर प्रशासक डॉ. शमशेर सिंह अहलावत ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें संदेश देते हुए कहा कि छात्रों ने शिक्षा के साथ-साथ विद्यालय से संस्कार भी सीखे हैं इसलिए विद्यालय के दिए गए संस्कारों पर चलते हुए अपने माता-पिता तथा शिक्षकों के सपनों को साकार करें तथा भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए स्वयं अपने मार्गदर्शक बने। प्राचार्य विमलेश आर्य ने सभी छात्रों को उनके लक्ष्य की प्राप्ति की शुभकामनाएँ दी।
Advertisement
Advertisement