मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीवरेज की समस्या से परेशान क्षेत्रवासियों ने की नारेबाजी

09:47 AM Nov 23, 2024 IST
भिवानी में सीवरेज की समस्या से परेशान लोग प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए। -हप्र

भिवानी, 22 नवंबर (हप्र)
शहर के वार्ड नंबर-3 में राजीव कॉलोनी अंबेडकर भवन के पास सीवरेज की समस्या से लोग परेशान हैं। पिछले 3 माह से सीवरेज की लाइन ब्लॉक है। जिसके चलते सीवरेज का गंदा पानी गली में जमा हो जाता है और स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासी सोनू प्रताप, बबली, बंटी, शकुंतला, सुमन, मीनाक्षी, प्रमिला, श्यामलाल, सुनीता, स्वीटी, सुरेन्द्र, उर्मिला, सतीश, संजय, कैलाश, कल्याणी, संजय व सतबीर ने बताया कि क्षेत्र में पिछले तीन माह से सीवरेज जाम की समस्या बनी हुई है। सीवरेज का गंदा पानी गली में जमा हो जाता है, जिसके कारण स्थानीय लोगों को आने जाने में भारी परेशानी होती है। क्षेत्र में सीवरेज पानी जमा हो जाने के कारण मच्छर-मक्खी भी पनप गए हैं, जिसके कारण बीमारियां भी फैल गई हैं। उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर वे जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से भी मिल चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।

Advertisement

Advertisement