For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ओवरब्रिज निर्माण में देरी के विरोध में क्षेत्रवासियों ने दिया धरना

06:58 AM Aug 09, 2024 IST
ओवरब्रिज निर्माण में देरी के विरोध में क्षेत्रवासियों ने दिया धरना

भिवानी, 8 अगस्त (हप्र)
स्थानीय जीतूवाला ओवरब्रिज निर्माण में हो रही देरी के विरोध में तथा लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार व अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर रेल अंडरपास महापंचायत, सुधार समिति, रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय जीतूवाला रेल फाटक पर निर्माणाधीन पुल के नीचे क्षेत्रवासियों ने धरना दिया। धरने की अध्यक्षता राम सिंह वैद ने की। इस दौरान कांग्रेस नेता नीलम अग्रवाल ने धरने का समर्थन किया। उनके अलावा धरने को समर्थन देने वालों में कैप्टन धर्मबीर सिंह दिनोद, संजय सिंह तंवर बापोड़ा व लक्ष्मण वर्मा रहे।
इस मौके पर महापंचायत प्रधान लाला पहलवान, महापंचायत संरक्षक रोहताश वर्मा, पार्षद शिवकुमार गोठवाल व प्रधान कृष्ण सिंह परमार ने कहा कि क्षेत्रवासी अपनी समस्या के समाधान की मांग को लेकर पिछले 12 दिनों से धरने पर बैठे हैं, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी समाधान करवाने की बजाए कमेटी बनाने का दिखावा कर रहे हैं।
उन्होंने प्रशान को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 10 अगस्त तक उनकी समस्या के समाधान की तरफ कोई कदम नहीं उठाए गए तो क्षेत्रवासी प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।
नीलम अग्रवाल ने कहा कि सरकार आमजन को मूलभूत सुविधाओं के लिए ही तरसा ही रही है, जो कि निदंनीय है।
इस अवसर पर प्रधान कृष्ण सिंह परमार, महापंचायत संरक्षक रोहताश वर्मा, पार्षद शिवकुमार गोठवाल, रामसिंह वैद, रामशरण ठेकेदार, बगड़ावत सिंह परमार, बलजीत गिल, अशोक कौशिक, कुलदीप तंवर, रामबीर धोलू, ओमपाल चौहान, रमेश चौहान, लाला पहलवान, राजेंद्र फौजी, नौरंग शेखावत, राजबीर गोस्वामी, सुरेंद्र ठेकेदार, सुरेश जांगड़ा, हनुमान प्लंबर सहित अन्य क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×