मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सीवरेज समस्या पर बिफरे भिवानी के लाजपत नगरवासी, किया प्रदर्शन

08:48 AM Aug 22, 2024 IST
भिवानी में बुधवार को सीवरेज समस्या को लेकर प्रदर्शन करते क्षेत्रवासी। -हप्र

भिवानी, 21 अगस्त (हप्र)
जन संघर्ष समिति भिवानी के नेतृत्व में लाइन पार लाजपत नगर भिवानी के नागरिकों ने सीवरेज व्यवस्था ठप होने व उसकी सफाई की मांग को लेकर पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों के खिलाफ गली में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जन संघर्ष समिति के संयोजक कामरेड ओमप्रकाश, सुखदेव पालवास व स्थानीय नागरिक कृष्ण कुमार ने कहा कि यह सीवरेज गली नीचे होने के कारण अकसर ठप रहता है और गंदा पानी घरों के आगे इकट्ठा होकर सड़ांध मारने लगता है, घरों से बाहर भी नहीं निकल पाता। मच्छर पैदा होकर डेंगू और मलेरिया फैलने का खतरा पैदा हो गया है। गली नीचे पड़ती है, बरसात का पानी निकलने का रास्ता भी नहीं है। लोगों का मानना है कि गली को ऊंचा उठाने से पहले नई बड़ी सीवरेज लाइन डालने से ही समस्या का स्थायी समाधान होगा। उन्होंने पब्लिक हेल्थ अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि दो दिन के अंदर उनके सीवरेज की सफाई नहीं की गई तो वे उनका घेराव करने पर मजबूर होंगे।
गौरतलब है कि इस गली के नागरिक पिछले 15 दिन से परेशान हैं और गली के लोग कई बार जिला प्रशासन व पब्लिक हेल्थ अधिकारियों को शिकायत दे चुके हैं, परंतु उनकी सुनवाई नहीं होने के कारण उनमें भारी रोष है। प्रदर्शन में वीना, सुरेश, विनोद, रणबीर, ओमपति, सुनीता, रामफल, सुमन, सुदेश, नीलम, रतनी, रोशनी, प्रियंका, कमलेश, सन्तोष, गुड्डी, पुष्पा व तन्नू शामिल थी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement