पेयजल संकट से जूझ रहे कृष्णा कॉलोनी वासियों ने लगाई मेयर से गुहार
अम्बाला शहर, 20 अप्रैल (हप्र)
पिछले 4 दिन से पेयजल को लेकर त्राहि-त्राहि कर रहे वार्ड नंबर 11 के नयागांव क्षेत्र के कृष्णा कॉलोनी के निवासियों ने समस्या के समाधान के लिए बीती शाम मेयर शैलजा संदीप सचदेवा से गुहार लगाई। सारी स्थिति विस्तार से सुनने के बाद मेयर ने अपने प्रतिनिधियों मनोनीत पार्षद संदीप सचदेवा और भाजपा मंडल के महामंत्री प्रीतम सिंह की जिम्मेवारी लगाते हुए उन्हें इस समस्या का समाधान ढूंढ़ने के लिए निर्देशित किया। इसी संदर्भ में आज सुबह एडवोकेट संदीप सचदेवा व मंडल महामंत्री प्रीतम सिंह गिल कृष्णा कॉलोनी वासियों के बीच नयागांव क्षेत्र में पहुंचे। इस मौके पर मौजूद क्षेत्र वासियों ने उन्हें बताया कि नयी डाली जा रही पाइपलाइन में कुछ कमियां होने के कारण पिछले 4 दिन से उनके घरों में पानी नहीं आ रहा है, जिसके कारण घर की महिलाएं बच्चे व बुजुर्ग बुरी तरह से परेशान हैं, रोजमर्रा की जरूरत के लिए उनके पास बिल्कुल भी पानी की व्यवस्था नहीं है।
मेयर प्रतिनिधि संदीप सचदेवा ने मौके पर ही विभाग के अधिकारियों और मौजूद ठेकेदार व उनके कर्मचारियों से बात करके विस्तारपूर्वक समस्या को समझाया। क्षेत्र वासियों की मांग के अनुसार उन्होंने संबंधित को वाल्व लगाने के निर्देश दिए ताकि पानी पूरे प्रेशर के साथ लोगों के घरों तक पहुंच सके।