समस्याओं को लेकर घोड़ा फार्म रोड वासियों का धरना जारी
हिसार, 13 दिसंबर (हप्र)
सड़क बनवाने व अन्य समस्याएं हल करवाने की मांग पर घोड़ा फार्म रोड निवासियों का धरना 27 दिन से जारी है। फिलहाल नगर निगम अधिकारियों से मिले आश्व्वासन के बाद क्षेत्रवासियों ने 16 दिसंबर को नगर निगम कार्यालय में किए जाने वाले ढोल प्रदर्शन को 30 दिसंबर तक स्थगित करने का निर्णय लिया है।
सड़क बनवाने व अन्य समस्याएं हल करवाने की मांग पर धरने पर बैठे क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए घोड़ा फार्म रोड मार्केट एसोसिएशन के प्रधान वीरेन्द्र नरवाल ने कहा कि जब तक सभी समस्याओं व मांगों का समाधान नहीं हो जाता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इसी के चलते हमें 16 दिसंबर को नगर निगम में क्षेत्रवासियों के साथ ढोल बजाकर प्रदर्शन करना था। उन्होंने बताया कि नगर निगम अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि इस क्षेत्र में काम शुरू कर दिया गया है और अब उनकी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। ऐसे में प्रदर्शन को स्थगित करके 30 दिसंबर को करने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर वीरेन्द्र नरवाल के अलावा चिरंजीलाल गोयल, सुभाष बिश्नोई, हनुमान बिश्नोई, पंकज उर्फ बाबा, नरेंद्र गर्ग, अमित, रमेश, कृष्ण वर्मा, नवीन व गजेंद्र सहित अन्य क्षेत्रवासी मौजूद रहे।